छोटे भाई की पत्नी शराब पीकर कराती थी बदनामी
-बड़े भाई ने दो लाख में सुपारी देकर करा दी हत्या
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में फौज में तैनात छोटे भाई की पत्नी शराब पीकर परिवार की बदनामी कराने लगी तो बड़े भाई ने दो लाख रुपये में उसकी सुपारी देकर हत्या करा दी और शव को मैनपुरी के दन्नाहार नाले में फिकवा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने हत्या कराने की जुर्म को कबूल किया है। वहीं एसएसपी आशीष तिवारी ने घटना अनावरण किया है।
जसराना के नगला सुखी निवासी 30 वर्षीय नीरज की शादी 2013 में धवनीश निवासी जिटौली, निधौलीकला एटा से हुई थी। धवनीश बीकानेर में थल सेना में सिपाही है। पति के बाहर रहने से नीरज अक्सर मायके में रहने लगी। तीन साल पहले उसने पति पर दबाव बना कर शिकोहाबाद के रहचटी में मकान बनवा कर सात वर्षीय बेटे आवास यादव के साथ रहने लगी। इस दौरान चाल चलन बिगड़ने से वह शराब पीने की आदी हो गई। इस बीच उसका संपर्क अपने मौसेरे भाई कृष्णवीर निवासी वंशीनगर शिकोहाबाद की पत्नी सरोज से हो गया। अक्सर दोनों साथ शराब पीने लगीं। कृष्णवीर से आए दिन बदतमीजी करने लगी थीं। इससे परेशान कृष्णवीर ने अपना घर छोड़ दिया था। नीरज के कृत्य से ससुरालीजनों की बदनामी हो रही थी। नीरज का पति धवनीश, जेठ रवनेश, सरोज के पति कृष्णवीर, सरोज के देवर मोहित उर्फ संतोष परेशान थे। 11 सितंबर को रनवेश अपने दोस्त बल्लू उर्फ बबलू किदवई नगर कोतवाली नगर एटा को लेकर कृष्णवीर के घर पहुंचा। रनवेश ने कृष्णवीर व मोहित से कहा कि दो लाख रुपये ले लो और नीरज की हत्या करा दो, सरोज स्वतः ठीक हो जाएगी। धवनीश ने भी फोन कर अपने भाई रनवेश से नीरज को ठिकाने लगवाने को कहा। इसके बाद रनवेश ने दो लाख रुपये बल्लू को दे दिए। 11 सितंबर की देर शाम नीरज की मैनपुरी के दन्नाहार में ले जाकर गला दबा कर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। नाले के पास नीरज का एंड्रायड फोन मिला था। इससे शव की शिनाख्त और हत्या का राज खुला। शिकोहाबाद थाने की पुलिस ने कृष्णवीर को सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार किया। वार्ता के समय इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार थे। हत्या करने वाले बल्लू पर विभिन्न मामलों में अलीगढ़ और शिकोहाबाद क्षेत्र में छह मुकदमे दर्ज हैं। इसमें अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क में गैंगस्टर के मामले में उसने आठ अक्टूबर को अलीगढ़ में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।