थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा आज दि0 10.10.2022 को मु0अ0स0 743/22 धारा 147/323/302/ 201/406/120बी भादवि के वाँछित अभियुक्त कृष्णवीर पुत्र मुन्नालाल नि0 वंशीनगर बुढ़रई रोड भरत रिसोर्ट के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजावाद को बंशीनगर से गिरफ्तार किया गया ।

दि0 11.9.2022 को नीरज देवी पत्नी धवनीश ( फोजी) नि0 जिटोली थाना निधोलीकला जिला एटा वर्तमान पता रहचटी थाना शिकोहाबाद को गुम होने के सम्बन्ध मे आवेदक मनोज कुमार पुत्र साधु सिंह नि0 नंगला सुखी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद द्वारा गुमशुदगी दि0 12.9.22 को दर्ज करायी गयी थी । दि0 13.9.22 को जिला मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र के नाले मे गली सडी अवस्था मे एक अज्ञात महिला का शव मिला । महिला के पहने जीन्स की पेन्ट की जेब से एक मोबाइल फोन एन्ड्रायड फोन थाना दन्नाहार पुलिस को मिला । मोबाइल फोन से सिम निकाल कर थाना दन्नाहार पुलिस ने अज्ञात महिला की शिनाख्त हेतु प्रयास किया तो अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त नीरज देवी पत्नी धवनीश पुत्री साधो सिंह नि0 शिवनगर रहचटी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद के नाम से हुई । सन्दर्भित घटना के परिप्रेक्ष्य मे आवेदक मनोज कुमार ने अपनी बहिन मृतका नीरज की हत्या के सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद पर दि0 23.9.2022 को मु0अ0स0 743/22 धारा 147/323/302/201/120बी भादवि बनाम कृष्णवीर आदि 07 नफर के खिलाफ पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना मे प्राप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त कृष्णवीर पुत्र मुन्नालाल नि0 वंशीनगर बुढ़रई रोड भरत रिसोर्ट के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजावाद को आज दिनांक 10.10.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

• घटना का संक्षिप्त विवरण-
श्रीमती नीरज पुत्री साधू सिंह नि0 नंगला सुखी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद की रहने वाली थी, जिसकी शादी वर्ष 2013 को धवनीश पुत्र शीलेन्द्र नि0 ग्राम जिटोली थाना निधौलीकला जिला एटा के साथ हुई थी । जिनके एक पुत्र आवास यादव भी है जो लगभग 07 वर्ष का है । श्रीमती नीरज का पति धवनीश फौज मे नौकरी करने चला गया था । इसी दौरान नीरज का रहना सहना मायके मे होने लगा नीरज द्वारा अपने पति पर शिकोहाबाद मे मकान बनाने का दबाव बनाया गया तब नीरज के पति धवनीश द्वारा 03 वर्ष पूर्व शिकोहाबाद के रहचटी मे जगह लेकर मकान बना दिया गया था । उक्त मकान मे नीरज अपने पुत्र के साथ रहने लगी तथा नीरज का अकेले रहने के कारण चाल –चलन बिगड गया । नीरज शराब पीने की आदि हो गयी इसी दौरान नीरज अपने मौसेरा भाई कृष्णवीर पुत्र मुन्नालाल नि0 वंशीनगर बुढ़रई रोड भरत रिसोर्ट के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजावाद की पत्नी सरोज के साथ सम्पर्क हो गया नीरज देवी व सरोज दोनो ही शराब का सेवन करती अपने परिजनो की बात नही मानती थी । कृष्णवीर का अपनी पत्नी सरोज के साथ विवाद होने लगा विवाद के कारण सरोज एंव नीरज एक जुट होकर कृष्णवीर के साथ बदतमीजी करने लगी । कृष्णवीर अपने घर को छोडकर दो-तीन माह से अपने माता पिता के साथ रहने लगा । इसी दौरान नीरज के कृत्यो से बदनामी नीरज के ससुराल पक्ष के लोगो की होने लगी तभी नीरज के पति धवनीश व जेठ रवनेश एंव सरोज के पति कृष्णवीर एंव सरोज के देवर मोहित उर्फ सन्तोष भी इस बात से क्षुब्ध थे कि इन दोनो महिलाओ के आचरण से दोनो परिवारो की बेइज्जती हो रही है । बदनामी के चलते नीरज के पति धवनीश एंव जेठ रनवेश ने नीरज की ठिकाने लगाने की योजना बनायी दि0 11.9.22 को योजना के मुताबिक रनवेश अपने दोस्त बल्लू उर्फ बबलू उर्फ फईम को लेकर कृष्णवीर के घर पर आये और कमरे अन्दर बैठकर कृष्णवीर , रनवेश , बबलू उर्फ फईम एंव सन्तोष उर्फ मोहित ने नीरज देवी एंव सरोज देवी को अलग अलग करने की योजना बनायी और रनवेश ने कृष्णवीर व मोहित से कहा कि दो लाख रूपये ले लो तुम या तो स्वंय नीरज देवी की हत्या कर दो या करा दो सरोज अपने आप ठीक हो जायेगी । इसी बीच नीरज के पति धवनीश ने फोन से अपने भाई रवनेश से कहा कि नीरज ने बदनामी करा रखी है इसे ठिकाने लगाओ । मृतिका नीरज के जेठ रवनेश ने दो लाख रूपये अपने साथी बल्लू उर्फ बबलू उर्फ फहीम पुत्र बनियाद अली उपरोक्त को दिये जो एक शातिर किस्म का लूटेरा है । उपरोक्त मुल्जिमानो ने अपने अन्य मुल्जिमान के साथ मिलकर दि0 11.9.22 को श्रीमती नीरज को उसके घर से समय 19.30 बजे ले जाकर हत्या कर दन्नाहार मैनपुरी के नाले मे नीरज के शव को छिपाने के उद्देश्य से फैंक दिया । उक्त अभियोग की जाँच मे अभियुक्तगणो की लोकेशन सीडीआर , एंव सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य के रूप मे विवेचना मे संग्रहीत किये गये है। अभियुक्तो की तलाश मे दबिश दी गयी तो प्रकाश मे आये अभियुक्त बल्लू उर्फ बबलू उर्फ फहीम पुत्र बनियाद अली उपरोक्त की ने दि0 08.10.22 को थाना शिकोहाबाद पुलिस के डर से अपने पुराने थाना गांधी पार्क अलीगढ के मु0अ0स0 587/2022 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 मे आत्म समर्पण कर अलीगढ जेल चला गया । शेष अभियुक्तो की तलाश की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. कृष्णवीर पुत्र मुन्नालाल नि0 वंशीनगर बुढ़रई रोड भरत रिसोर्ट के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजावाद

 अभियुक्त कृष्णवीर का आपराधिक इतिहास–
मु0अ0स0 743/22 धारा 147/323/302/201/406/120बी भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

• बल्लू उर्फ बबलू उर्फ फहीम पुत्र बनियाद अली नि0 किदवई नगर नूर मस्जिद के पास थाना कोतवाली नगर जिला एटा

1.. मु0अ0स0 743/22 धारा 147/323/302/201/406/120बी भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2.. मु0अ0स0 34/22 धारा 394/411 भादवि थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ ।
3.. मु0अ0स0 35/21 धारा 307 भादवि थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ ।
4.. मु0अ0स0 39/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ ।
5.. मु0अ0स0 645/21 धारा 323/386/450/506 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6.. मु0अ0स0 587/22 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 गांधी पार्क जिला अलीगढ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 अशोक कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 विक्रान्त तौमर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. प्रभारी सर्विलांश सैल उ0नि0 नितिन त्यागी जनपद फिरोजाबाद
5. है0का0 सर्विलांस सैल करन सिंह जनपद फिरोजाबाद
6. है0का0 496 रोहताश सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
7. हे0का0 729 सन्तोष कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
8. का0 962 अमन छोकर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh