फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा धर्म जागरण समन्वय चंद्रनगर महानगर का अभ्यास वर्ग स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम शुभारम्भ प्रांत प्रमुख दिनेश लवानिया, विभाग प्रचारक प्रमोद जी, प्रांत विधि प्रमुख मुकेश शुक्ला तथा विभाग संयोजक बृजेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम विभाग प्रचारक प्रमोद जी ने उद्बोधन में कहा कि समाज का कार्य करने के लिए सज्जन शक्ति का निर्माण देवीय कृपा से होता है। जो हम सभी ने उपस्थित है। प्रांत प्रमुख दिनेश लवानिया ने संगठन निर्माण पर बल देते हुए तंत्र खड़ा करने का आग्रह किया। साथ ही धर्म जागरण समिति किस प्रकार खड़ी करनी है विस्तार में समझाया। द्वितीय सत्र में प्रांत प्रमुख मुकुल शुक्ला ने शुद्धि आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसी भी प्रकार से भटक चुके सभी भारतवासी हमारे भाई है। उनको समाज की मुख्यधारा में लाना हमारा उत्तर दायित्व है। अंतिम सत्र में प्रांत के परियोजना प्रमुख बृजेश तोमर ने धर्म जागरण की संकल्पना के विषय पर विस्तार में प्रकाश डाला। अभयास वर्ग में अमर वर्मा, हरिशंकर कुशवाहा, अनुराग शर्मा, प्रदीप चैहान, बृजेश यादव, धर्मेंद्र जी महानगर प्रचारक, अभिषेक, सुबोध दुबे, विमल यादव, नरेंद्र राठौर, अनुराग मिश्रा, सचिन राजौरिया आदि उपस्थित रहे।