भाविप ब्रज प्रांत की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता “स्वर संगम राष्ट्र स्वरों का” का पालीवाल हाल में हुआ आयोजन

फ़िरोज़ाबाद में भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता “स्वर संगम राष्ट्र स्वरों का” का आयोजन उत्कर्ष शाखा, फिरोजाबाद के आतिथ्य में श्री राम चन्द् पालीवाल ऑडिटोरियम फिरोजाबाद मे भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी जिलों से शाखाओं की विद्यालयों की टीम ने भाग लिया। ब्रज प्रांत अध्यक्ष प्रमोद सिंघल ने समस्त उपस्थित जनों के मध्य प्रान्त की ओर से स्वागत भाषण एवं शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। जिसके उपरांत राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने कोटि-कोटि कंण्ठों ने गाया, देश हमें देता है सब कुछ, हम करें राष्ट्र अराधन, तन समर्पित मन समर्पित, संगठन गढ़े चलों आदि विभिन्न राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत हिंदी गान की प्रस्तुति अत्यंत ही सुंदर तरीके से दी जिससे कि सभागार में वातावरण देशभक्ति से गुंजायमान हो गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh