थाना नसीरपुर पुलिस टींम द्वारा वाहन चोरी गैंग के दो शातिर अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी की हुई 04 मोटर साइकिल की गई बरामद ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक देहात के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वाहन चोरी गैंग की गिरफ्तारी अभियान व चोरी हुये वाहनों की बरामदगी के क्रम में क्षेत्राधिकारीसिरसागंज के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर के नेतृत्व मे दिनांक 08.10.2022 को थाना क्षेत्र में नौरंगी घाट पुल से पहले व ग्राम बहोरी डांडा से आगे घने जंगलो से दो वाहन चोरों की गिरफ्तारी की गयी है, एक वाहन चोर मौके से फरार हो गया, अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी की हुई 04 अदद मोटर साइकिले बरामद की गयी है । गिरफ्तार/ फरार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना नसीरपुर पर मु0अ0सं0 193/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,414,420 भादवि मे पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पतेः-
1.अंशुल यादव पुत्र राजनाथ सिंह निवासी सुजावलपुर थाना नसीरपुर, जनपद फिरोजाबाद ।
2. रजत उर्फ राजा पुत्र किशनलाल निवासी लेबर कालोनी, थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
फरार अभियुक्तः-
1.सचिन पुत्र सोमेन्द्र निवासी भारोल नगला कदु मडैया थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी विवरणः-
1. टीवीएस स्टार सिटी, रंग हल्का काला चैसिस न0- MD625CF12F1D54130 व इंजन न0- CF1DF1249841
2. स्पलेण्डर प्लस, रंग नीला चैसिस नं0 06D16F08178 व इंजन नं0 06D15E07712
3. पैशन प्रो, रंग काला चैसिस नं0 MBLHA10EVBHD02573 व इंजन नं0 HA10EDBHD27159
4.पल्सर 150 डीटीएसआई, रंग काला चैसिस नं0 MD2DHDHZZUCB43288 व इंजन नं0 DHGBUE23903H

आपराधिक इतिहास अभि0 अंशुल यादवः-
1.मु0अ0सं0 193/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,414,420 भादवि थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभि0- रजत उर्फ राजाः-
1.मु0अ0सं0 193/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,414,420 भादवि थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 297/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी 411,414 भादवि थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
3.मु0अ0स0 292/21 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
4.मु0अ0सं0 294/21 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।

फरार अभि0 सचिन का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 297/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी 411,414 भादवि थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
2.मु0अ0स0 292/2021 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
3.मु0अ0सं0 294/2021 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।

गिरफ्तार/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री गगन गौड़, थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री सोमिल राठी थाना नसीरपुर, जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 तेजवीर सिंह थाना नसीरपुर, जनपद फिरोजाबाद ।
4.का- 155 रामनिवास थाना नसीरपुर, जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 1055 नितिन कुमार थाना नसीरपुर, जनपद फिरोजाबाद ।
6.का0 1258 जितेन्द्र कुमार थाना नसीरपुर, जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh