थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 02 वर्ष पूर्व युवती की हत्या कर शव अपने घर में ही दफन करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जघन्य अपराधों में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में सफल अनावरण करते हुए थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।
थाना सिरसांगज पर दिनांक 23.11.2020 को वादिया श्रीमती आशा देवी निवासी ग्राम कीठौत थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ने अपनी पुत्री कु0 खुशबू को गांव के गौरव पुत्र चन्द्रभान सिंह व उसके साथियों के सहयोग से भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 827/2020 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत कराया गया था । अभियुक्त व उसका परिवार पिछले करीब 02 वर्ष से बादस्तूर फरार था, दिनांक 08.10.2022 को मुखविर की सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा अभियुक्त गौरव को ब्राइट स्कोर्लर स्कूल के पास से गिरफ्तारी कर लिया गया ।

पूछताछ का विवरणः-
पकडे गये अभियुक्त से कडाई से पूछताछ की गई तो अभि0 गौरव ने बताया कि पडोस में रहने वाली खुशबू पुत्री भीकम सिंह ने आज से करीब चार साल पहले कहा था कि उसे मोटर साइकिल चलाना सिखा दो तो अभि0 गौरव ने खुशबू को मोटर साइकिल चलाना सिखाई थी । उसी समय खुशबू से गौरव के अवैध सम्बन्ध हो गये थे । गौरव के परिवार वालो को भी यह बात पसन्द नही थी । दिनांक 21.11.2020 को शाम को अभि0 गौरव व उसकी माँ ज्ञानदेवी व पिता चन्द्रभान सिंह एवं दोनों भाई अक्षय व सौरभ ने योजना के तहत खुशबू को अपने घर पर ले आये और सभी ने मिलकर खुशबू का गला घोंटकर घर के कमरे मे ही मार दिया था और खुशबू के शव को उसी कमरे के कोने मे सभी ने मिलकर फावडों से गड्डा खोदकर शव को दफना दिया था ।

अभि0 की निशादेही पर नियमानुसार खुदाई की अनुमति लेकर क्षेत्राधिकारी सिरसागंज व तहसीलदार / कार्यपालक मजिस्ट्रेट सिरसागंज व मृतका खुशबू के परिवारीजनों के समक्ष वीडियोग्राफी कराते हुए अभि0 गौरव के घर के कमरे से मृतका खुशबू के शव का कंकाल बरामद किया गया, तथा बरामद कंकाल के आधार पर मु0अ0सं0-827/2020 धारा- 363/366 भादवि0 से तरमीम धारा-364/302/201/34 भादवि0 में तरमीम किया गया । मृतका खुशबू के अपहरण व हत्या में अभियुक्त के पिता चन्द्रभान, माँ ज्ञानदेवी ,भाई अक्षय व सौरभ के नाम प्रकाश में आये है । अभि0 गौरव के पिता चन्द्रभान पुत्र फतेह सिंह को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को वास्ते आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. गौरव पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम कीठोत थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2. चन्द्रभान सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी ग्राम कीठोत थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 0827/2020 धारा-364/302/201/34भादवि0

वांछित अभियुक्तगणः-
1. श्रीमती ज्ञानदेवी पत्नी चन्द्रभान सिंह नि0 ग्राम कीठोत थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2. अक्षय पुत्र चन्द्रभान सिंह नि0 ग्राम कीठोत थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3. सौरभ पुत्र चन्द्रभान सिंह नि0 ग्राम कीठोत थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.निरी0 अपराध दयाशंकर सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3.व0उ0नि0 मो0 खालिद थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4.उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह धामा चौकी प्रभारी कस्बा थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
5.का0 826 घनेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
6.का0 1474 राजीव कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
7.म0का0 1086 पारूल थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
8.का0 अनिल कुमार सर्विलांस टीम फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh