शिकोहाबाद ।नगर में हर वर्ष मेलों का आयोजन हुआ करता था पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते ना ही नगर में किसी मेले का आयोजन हुआ है नहीं राम बरात निकाली गई। इस बस जबकि सब ठीक-ठाक है और अन्य मेलों का आयोजन भी हो रहा है। तब नगर की रामलीला कमेटी द्वारा ना ही रामलीला कराना उचित समझा गया ना ही राम बरात को निकालना उचित समझा कारण क्या है उसे कमेटी के लोग ही जानते हैं लेकिन परंपरा टूटने के चलते इस बार नगर के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रामलीला की कमान को संभाला और बिना रामलीला कराए राम बरात को नगर में धूमधाम से निकाला गया। नगर के दोनों बाजारों में राम बरात को बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। नगर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की और कई जगह भगवान पुरुषोत्तम श्री राम की आरती उतारी गई। राम बरात का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति सुमित प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। रामलीला का प्रारंभ काली देवी मंदिर से बड़ा बाजार स्टेट बैंक नारायण होटल तहसील चैराहा कटरा बाजार पक्का तालाब एटा तिराहा होते हुए एटा रोड स्थित चैमुखी महादेव मंदिर पर पूर्ण हुई। वडा बाजार मे श्याम सखा परिवार व कल्पतरु ट्रस्ट ने राम वरात का स्वगत किया। इस अवसर पर सीए अवधेश पाठक, अजय मित्तल, अरुण ग्रुप्ता, विपिन गर्ग, अनुज अग्रवाल, प्रिंस जैन, ठा० नृपेन्द्र सिंह, मोहित जैन, दीपक मित्तल, अजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh