– थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में संचालित जन सेवा केंद्र का मामला
– दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध दी तहरीर
शिकोहाबाद। जनसेवा केंद्र पर बीए का फार्म भरवाने गई एक छात्रा ने दुकानदार पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। छात्रा के परिजनों ने दुकानदार की पिटाई करने के बाद उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं आरोपी के भाई ने भी छात्रा के परिजनों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एक कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शुक्रवार को मोहल्ले में ही स्थित एक जनसेवा केंद्र पर फार्म भरवाने गई थी। छात्रा के मुताबिक दुकान पर मौजूद संचालक धर्मेंद्र निवासी चिढ़रई जसराना ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब छात्रा घर पहुंची और मामले की जानकारी दी तो छात्रा के परिजन केंद्र पर पहुंचे और संचालक को पकड़ कर घर लाए, यहां उसकी बेरहमी से पिटाई की। शुक्रवार रात पीड़िता को लेकर परिजन थाना पहुंचे और दुष्कर्म की तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक को छात्रा के परिजनों की पिटाई से काफी चोटें आई हैं। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उपचार कराया जा रहा है। शनिवार सुबह पुलिस आरोपी युवक को एंबुलेंस से लेकर थाना पहुंची। उधर आरोपी के भाई ने छात्रा के परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया छात्रा की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसका उपचार चल रहा है। युवक के भाई ने छात्रा के परिजनों पर जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh