मिर्जापुर। जनपद के अदलहाट व संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार की रात आकाशीय बिजली से किसान और महिला की मौत हो गई जबकि बालिका समेत पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने मृत किसान और महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अदलहाट थाना क्षेत्र के खरका गांव निवासी 52 वर्षीय बब्बन गुप्ता पुत्र स्व. जनक गुप्ता शुक्रवार की शाम घास काटने खेत पर गए थे। इसी बीच गिरी आकाशीय बिजली से झुलसकर किसान की मौत हो गई। देर शाम तक घर वापस न आने पर स्वजन खोजते-खोजते खेत तक गए तो वह मृत पड़े थे। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को एक पुत्र व दो पुत्री हैं।
वहीं संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हईपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सतनी पत्नी श्यामलाल पेड़ के नीचे बैठी थी। उसी समय गिरी आकाशीय बिजली से झुलसकर महिला की मौत हो गई। स्वजन सतनी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतका को पांच पुत्र हैं जबकि आकाशीय बिजली से रामपुर अतरी के 50 वर्षीय पियारे, अमोई पुरवा की 13 वर्षीय अंतिमा, 17 वर्षीय मनीषा,28 वर्षीय लालती, कन्हईपुर निवासी 45 वर्षीय शिवधारी झुलस गए। सभी का इलाज पीएचसी पटेहरा में चल रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh