थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा जनपदीय खाद्य टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को नकली दूध बनाते हुए किया गया गिरफ्तार ।
⬛ डेयरी का आड़ में चला रहा था नकली दूध का कारोबार ।
⬛ मौके से करीब 400 लीटर अपमिश्रित दूध परेशान, खाली डिब्बे, टीन, क्रीम, यूरिया सहित भारी मात्रा में नकली दूध बनाने का सामान बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम व जनपदीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मय टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07.10.2022 को समय करीब 15.00 बजे अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र औसान निवासी रानीपुर के घर पर छापा मारा, जिसमें संयुक्त टीम ने अभियुक्त प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के 02 साथी मौके से भाग गये । अभियुक्त के कब्जे से लगभग 400 लीटर अपमिश्रित दूध, भारी मात्रा में खाली डिब्बे, कैन, पामोलिन, करीब 1.5 क्विंटल क्रीम, हाईड्रोजन पराक्साईड ,सिप्रेटर मशीन, माल्टोडेस्ट्रीन स्ट्रिप्स दो ड्रम, एक एनालाईजर मशीन, 20 KG यूरिया, एक वेट मशीन, एक डब्बा फार्मल डिहाईड, दो पैकेट डिटरजेन्ट पाउडर, एक बोरी में 10 किलो अज्ञात पाउडर सहित अन्य सामान की बरामदगी की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फरिहा पर मु0अ0स0 179/2022 धारा 419,420,272 ,273 भादवि व 26,57 व 59(1) FSS Act 2006 पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1.प्रदीप यादव पुत्र औसान निवासी रानीपुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोगः-
1-मु0अ0स0 179/2022 धारा 419,420,272 ,273 भादवि व 26,57 व 59(1) FSS Act 2006
थाना फऱिहा फिरोजाबाद ।
नाम पता फरार अभियुक्तः-
1. मनोज कुमार पुत्र औसान सिंह निवासी रानीपुर थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
2. मुनेश पुत्र कप्तान सिंह निवासी रानीपुर थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरणः-
1-लगभग 400 लीटर अपमिश्रित दूध ।
2- 15 KG क्षमता के वनस्पति के 24 खाली डब्बे ।
3- 15 KG छमता के 21 खाली टीने ।
4- पामोलिन वाइल (राग ब्रान्ड) के 70 खाली पाउच ।
5- दो प्लास्टिक के कन्टेनर में 1.5 क्विंटल क्रीम ।
6- स्टील का एक 20 लीटर की छमता वाला खाली कन्टेनर ।
7- स्टील का एक 10 लीटर की क्षमता वाला खाली कन्टेनर ।
8- हाईड्रोजन पराक्साईड के दो खाली डब्बे ।
9- एक फैट सिप्रेटर मशीन ।
10- माल्टोडेस्ट्रीन स्ट्रिप्स की एक डिब्बी ।
11- 200 लीटर की छमता के दो ड्रम ।
12- एक पुलिंजर ।
13- एक मथनी मशीन ।
14- एक एनालाईजर मशीन ।
15- 20 KG यूरिया ।
16- 15 लीटर की छमता के प्लास्टिक के डब्बे में 10 KG छाछ ।
17- 30 लीटर क्षमता के एक प्लास्टिक का केन ।
18- एक वेट मशीन ।
19- एक डब्बा फार्मल डिहाईड ।
20- एक मिक्सी जार ।
21- दो पैकेट डिटरजेन्ट पाउडर ।
22- 30 ML का एक केस्टर आईल का डिब्बा ।
23- एक बोरी में 10 किलो अज्ञात पाउडर ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-स्वतंत्र थाना प्रभारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी (पी.पी.एस) थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
2-थानाध्यक्ष श्री कृपाल सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 घीसाराम थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4- हे0का0 485 रणजीत थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
5- का0 397 अरूण कुमार थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
6- का0 1011 मनोज कुमार थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
7. श्री रविभान सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिकोहाबाद ।
8. श्री सुनील शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदर फिरोजाबाद ।
9. श्री ओमप्रकाश सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिकोहाबाद नगर पालिका ।
10. श्री उमेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी फिरोजाबाद, कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डबरई फिरोजाबाद ।