फिरोजाबाद। नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में मेयर नूतन राठौर ने वार्ड सं. 42 के छारबाग स्थित बाल्मीकि वाटिका में सौंर्दीकरण कार्य का श्रीफल फोड़कर शुभारम्भ किया। 12 लाख 41 हजार रूपए से पार्क में प्लास्टर, पेंटिंग, इ.ला. पथवे, रैलिंग, लोहे को गेट व मिट्टी भराव आदि कार्य कराया जायेगा। साथ ही नौ लाख आठ हजार रू. से अटल पार्क में चार स्थानों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग अधिष्ठापना कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय गुप्ता, पार्षदगण संजय राठौर, संतोषी राठौर, देवेन्द्र कुशवाह, महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, सहायक अभियंता जल शिवराज वर्मा, अवर अभियंता मयंक यादव, कन्हैया तिवारी, आकाश गुप्ता, मोहित सेन, विनोद तोमर, रविन्द्र शंखवार, धनदेवी शंखवार, डा. सुरेश चंद्र पचैरी, डा. आरके सिंह, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, राजेश गर्ग, सोमनाथ कुमार, ब्रजेश गौतू, यूपी सिंह, नरेन्द्र कुमार सक्सैनस, दीपेश सिसौदिया, भारत सिंह, रंजीत सिंह, गुडडू राठैार, उमेश राठौर, संजय भारद्वाज, संजय राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh