फिरोजाबाद। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान की अध्यक्षा माला रस्तोगी के निर्देशन में आठ अक्टूबर को दाऊदयाल गल्र्स इंटर काॅलेज की निर्धन एवं जरूरतमंद छात्राओं को टेबलेट वितरित किये जायेगे।
दाऊदयाल गल्र्स इंटर काॅलेज के अध्यक्ष विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष अरूण गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार जैन द्वारा दाऊदयाल गल्र्स इंटर काॅलेज की निर्धन एवं जरूरतमंद 300 छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये जायेंगे। वार्ता के दौरान मयंक शर्मा मैनेजर, अंजुमा रियाज प्रधानाचार्या दाऊदयाल गल्र्स इंटर काॅलेज, प्रो. रेनू शर्मा प्राचार्या दाऊदयाल महिला महाविद्यालय, प्रो. निशा अग्रवाल, प्रो. विनीता गुप्ता, डा. अंजू गोयल, डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डा. गरिमा सिंह, सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 195