आईजी नचिकेता झां ने मुस्लिम समाज के संभ्रात नागरिकों के संग की बैठक
-बैठक में ईद मिलादुन्नबी जुलूस की तैयारी को लेकर की चर्चा
फिरोजाबाद। ईद मिलादुन्नबी जुलूस को लेकर आगरा रेंज के आईजी नचिकेता झा एवं वरिष्ठ पुलिस आधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा मुस्लिम समाज के संभ्रात नागरिकों के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी को ईद मिलादुन्नबी जुलूस पूरे सद्भावना प्यार मोहब्बत के साथ मनाये जाने का आवाहन किया।
आईजी नचिकेता झा ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा सहायता के लिए है। किसी भी तरह की कोई भी परेशानी होने पर डायल 112 व थाने में संपर्क करें, पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी। 12 वफात ईद मिलादुन्नबी जुलूस पूरे सद्भावना प्यार मोहब्बत के साथ जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के पदाधिकारी मौलाना अरशद रजवी, हाफिज जाबिर, मोहम्मद वाजिद नूरी, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान बताया कि ईद मिलादुन्नबी जुलूस पूरे शहर से आकर बीपीएल ग्राउंड के सामने दारुल उलूम रिजवीया मुस्तफिया मस्जिद बरकातीया से सुबह 8 बजे शुरू होगा। जो जाटवपुरी चैराहा, नगला बरी चैराहा, शीतल खा, मोहम्मदपुर, मोहल्ला हुसैनी, हाजीपुरा और अन्य जगहों से होता हुआ वापस दारुल उलूम पर वापस आएगा। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh