विद्यालय की भूमि को भू-माफियाओं से कब्जा मुक्त कराने की मांग
फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र में संचालित इंटर कॉलेज की भूमि पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
विद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश मिश्रा ने होटल शिवम में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कस्बा एका में सामाजिक सशक्तिकरण समिति द्वारा संचालित महर्षि परशुराम शिक्षण संस्थान की भूमि गाटा संख्या 4133 की 0.324 हेक्टेयर भूमि समाजवादी पार्टी सरकार में यादव समाज के दबंगों द्वारा कब्जा कर ली गई थी। तत्कालीन सरकार में शिकायत करने के बाद भी किसी अनहोनी के डर से थक हारकर बैठ गए थे। वर्तमान में योगी सरकार के आने के बाद विद्यालय की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए कई थाना समाधान दिवस और तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने के साथ ही जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की गई। इसके बावजूद भी भू-माफियाओं का विद्यालय की भूमि पर कब्जा बरकरार है। वहीं राजस्व विभाग के जांच अधिकारी, अवैध कब्जाधारी भू-माफियाओं की जांच नहीं करके जांच को विपरीत दिशा में मोड़ कर आरोपियों को मदद पहुंचा रहे हैं। जिससे भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। वहीं बेखौफ भूमाफिया प्रार्थी को सबक सिखाने की धमकियां भी देने लगे हैं। विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ बड़े अभियान चलाने के बावजूद भी दबंगों द्वारा कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराने के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विद्यालय की भूमि को मुक्त कराने की जिलाधिकारी से मांग की है। चाणक्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा कि अगर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अगर मामले का संज्ञान नही लिया गया तो एक अंदोलन कारी भूमिका बनाई जाएगी। वार्ता के दौरान ध्रुव शर्मा, मनमोहन पाराशर, उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media