वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आज दिनाँक 7/10/22 को मुखबिर की सूचना पर बरी चौराहा से 02 अभियुक्तों 1-जुबैर उर्फ कल्लू पुत्र इलियास निवासी मशरूरगंज नैनी ग्लास चौराहा के पास गली न0 02 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद 2-नाजिम पुत्र मोईनउद्दीन निवासी गली न0 08 अशरफगंज थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटर साईकिल पेशन प्रो, एक बोरा जिसमे दो नम्बर प्लेट, एक हैण्ड लाईट, एक बैक लाईट, दो टायर, एक सीट कवर, एक हथौड़ा, दो चाबी, दो पेचकस बरामद हुये हैं । अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-जुबैर उर्फ कल्लू पुत्र इलियास निवासी मशरूरगंज नैनी ग्लास चौराहा के पास गली न0 02 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2-नाजिम पुत्र मोईनउद्दीन निवासी गली न0 08 अशरफगंज थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

अभियुक्त जुबैर का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-430/22 धारा-41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0-130/22 धारा -379/411 थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0-257/21 धारा-41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0-245/21 धारा-379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0-240/21 धारा-379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0-256/21 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0सं0-197/21 धारा-379/411 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

अभियुक्त नाजिम के विरुद्घ पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0अ0सं0-430/22 धारा-41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद

बरामदगीः-
1- एक मोटर साईकिल पेशन प्रो रंग काला आसमानी लाल सफेद चेसिस न0 MBLHAR180HHK28151 व इंजन न0 HA10ACHHK63574 .
2- एक बोरा जिसमे दो नम्बर प्लेट जिन पर UP83BA3647 नम्बर अंकित है ।
3- एक हैण्ड लाईट ।
4- एक बैक लाईट ।
5- दो टायर ।
6- एक सीट कवर ।
7- एक हथौड़ा ।
8- दो चाबी, दो पेचकस ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री रामकिशन सिंह थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
3. का0 1576 पवन कुमार थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
4. का0 495 मोहित कुमार थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
5. एचसी 467 जीतपाल सिंह थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh