फिरोजाबाद। ऑर्चिड ग्रीन अग्रवाल परिवार समिति द्वारा ऑर्चिड ग्रीन काॅलौनी में महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. जी.के. अग्रवाल ने महाराजा अग्रसैन के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर विभिन्न सेवा कार्यो में अपनी सेवा देने वाले डा. महेश अग्रवाल, महेन्द्र बंसल, जेशिव बंसल, पी.के. झिन्दल, डा. जी.के. अग्रवाल, डा. जेपी बंसल, राधेश्याम अग्रवाल, रमाकांत बंसल, शशिकांत महेश्वरी को आॅर्चिड ग्रीन अग्रवाल परिवार समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा अग्रसैन जयंती के संयोजक उदित गर्ग, अमन बंसल का अभिनंदन व सम्मान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अग्रवाल समाज ने विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन किया है। देश के विकास में भी अग्रवाल समाज का विशेष योगदान है। साथ ही सामाजिक व धार्मिक कार्यो में भी समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता विवेक अग्रवाल व अध्यक्षता डा. महेश अग्रवाल ने की। इस दौरान प्रदीप मित्तल पम्मी, प्रदीप अग्रवाल, दुष्यंत बंसल, अतुल मित्तल, कमल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पवन गर्ग, विमल जैन, रूपेश अग्रवाल, विजय गोयल, विनय सिंघल, प्रवेश सिंघल, गौरव अग्रवाल, हेमंत माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh