फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र में गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दंपती सहित तीन बच्चों को रौंद दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि पत्नी सहित दो बच्चे घायल हो गए। इसके बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। हादसे के बारे में जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।
परिजनों के मुताबिक गांव शेरपुरा निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह गुरुवार को 30 वर्षीय पत्नी अनुराधा, सात वर्षीय पुत्र रोहित, दो वर्षीय मयंक और पांच वर्षीय पुत्री तनिष्का के साथ बाइक से फरिहा के गांव गांगनी निवासी बहन सपना के पुत्र विवेक के जन्मदिन में शामिल होने के लिए जा रहा था। उसी दौरान नगला राधे मोड के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसे में जितेंद्र कुमार और रोहित की मौके पर मौत हो गई, जबकि अनुराधा, मयंक और तनिष्का घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जितेंद्र के भाई राजा ने बताया कि वह पांच भाई बहन हैं। बहन शकुंतला, सपना और पूजा की शादी हो चुकी है। भाई पर पिता विद्याराम, मां मीना देवी सहित पूरे परिवार के पालन-पोषण करने की जिम्मेवारी थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा बाइक सवार परिवार को रौंदने की जानकारी मिलते ही बहन शकुंतला, सपना, पूजा सहित अन्य रिश्तेदार भी सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। हादसे के बाद भांजे के जन्मदिन का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद भरी थी। मुकदमा दर्ज करते हुए चालक की तलाश की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media