एक करोड रूपये से स्मार्ट होंगी नई आबादी की सड़के
फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर मंे चुनाव से पूर्व ही विकास कार्य कराए जा रहे है। जिससे निर्माण कार्य समय रहते पूरे हो सके। गुरूवार को मेयर नूतन राठौर ने निगम क्षेत्र मंे करीब एक करोड रूपए से होने वाले निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।
नगर निगम के बम्बा बाईपास टापा खुर्द पुलिया से अद्धैत स्वरूप आश्रम होते हुए प्रकाश नगर नई आबादी तक कच्चे मार्ग का निर्माण हाॅटमिक्स द्वारा, बसंत बिहार कालोनी के गेट से मन्दिर तक गली मंे नाली व सी.सी. द्वारा सडक निर्माण कार्य, बघेल कालोनी मंे कच्ची गलियों मंे आर सीसी नाली व कलर्डस्ट्रिप के साथ इंटर लाॅकिंग सडक निर्माण कार्य, मौहल्ला आर्य नगर मंे आरसीसी से सडक सुधार कार्य का शुभारभ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त से प्राप्त होने वाली धनराशि से कराएं जायेंगे। इस दौरान पार्षद विजय शर्मा, गंेंदालाल राठौर, विनाका देवी, सतेन्द्र कुमार, हरिओम प्रधान, केशवदेव शंखवार, विशाल, अरूण, राकेश कुमार, मोहन यादव, पंकज पचैरी, कल्पना पचैरी, सुनीता शर्मा, गौरव, संजय, योगेन्द्र, उमेश राठौर, प्रेमसिंह, डीपी सिंह, शिवसिंह राठौर, संजय सिंह, सुनील सिंह, रबिन्द्र कुमार, राजकुमार राठौर, डा. श्यामवीर सिंह, शैलेश झा, कप्तान सिंह, सत्यप्रकाश बघेल, मुकेश राठौर, विजय कुमार, रामवीर, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।