एकादशी पर किन्नरों ने माॅ काली का किया गुणगान, बांटा प्रसाद
शिकोहाबाद। नगर के बडा बाजार तिदरी पर बृहस्पतिवार को किन्नर समाज के लोगों ने जजमानों की सलामती के लिए भंडारे का आयोजन किया। किन्नरों द्वारा काली भाता मंदिर पर पूडी सब्जी का भोग लगाकर बड़ा बाजार गुरुद्वारे के सामने विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया।
नगर में एकादशी के पावन पर्व पर किन्नर समाज के लोगों द्वारा बड़ा बाजार काली मंदिर पर पहुॅचकर प्रसाद चढाया। जहाॅ माता के दरबार में किन्नरों ने नाच, गाकर माॅ का गुणगान किया। माॅ के दरबार में सभी ने हाथ जोडकर मन्नतें माॅगी। जिसमे फिरोजाबाद जनपद के अलावा अन्य जनपदों में रहने वाले किन्नरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। किन्नरों ने बताया कि यह कार्यक्रम जजमानों की सलामती के लिये भंडारे का आयोजन किया गया है। वहीं किन्नरों ने मां से अपने जजमानों को जीवन में खुशी भरने की दुआ मांगी। इसके बाद बडा बाजार गुरुद्वारे के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर सिम्मी किन्नर ने बताया कि हमारे गुरु प्रेमा किन्नर की याद में इस भंडारे का आयोजन किया गया है। इस मौके पर गुरु सिम्मी किन्नर, चेला करिश्मा किन्नर, खुशी किन्नर, तबस्सुम किन्नर, मुस्कान किन्नर अलावा काफी संख्या में किन्नर समाज के लोगो ने प्रसाद वितरण किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh