बारह वफात ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर एसपी सिटी कार्यालय पर हुई बैठक
फिरोजाबाद। बारह वफात ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर एसपी सिटी कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जुलूस मार्ग को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कमेटी पदाधिकारियों से उनके सुझाव भी मांगे।
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने कहा के 9 तारीख इतवार को बारह वफात ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकलेगा। जिसके लिए हमने जुलूस के मार्ग का नक्शा बनाकर दौरा करके पूरी तैयारी कर ली है। जुलूस को पूरी सुरक्षा के साथ निकाला जाएगा। किसी भी तरह के सुझाव व सहायता के लिए किसी भी समय मुझसे या सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव से संपर्क कर सकते है।ं पुलिस फोर्स जुलूस के आगे और पीछे भी रहेगा। ईद मिलादुन्नबी जुलूस के सदर मौलाना अताउल मुस्तफा, नायब सदर मौलाना अरशद रजवी, नायब सदर वाजिद नूरी, सरपरस्त मौलाना मुजफ्फर हुसैन बरकाती ने बताया के बारह वफात ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बीपीएल ग्राउंड के सामने दारुल उलूम रिजविया मुस्तफिया मस्जिद बरकातीया से प्रारंभ होगा। जो कि जाटवपुरी, नगला बरी, शीतल खां, मोहम्मदपुर हुसैनी मोहल्ला, हाजीपुरा अन्य मार्गों से होता हुआ वापस दारुल उलूम पर ही समाप्त होगा। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने कहां के ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मार्ग पर जो गड्ढे हैं उन्हें तुरंत सही कराया जाए। विशेष अभियान चलाकर मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई, चूना आदि कार्य कराया जाये। साथ ही बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत चालू किया जाए। बैठक में सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर दक्षिण बैजनाथ सिंह,. इंस्पेक्टर उत्तर नरेंद्र शर्मा, एसएसआई रसूलपुर, रामगढ़, हाफिज जाबिर, मौलाना असलम नूरी, मौलाना मोहम्मद आरिफ, कारी खैरूद्दीन, हाफिज जीशान,. हाफिज कामरान. हाफिज जाहिद,. फैजी खान, आरिफ रंगरेज आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh