ठेका सफ़ाई कर्मचारियों ने दिया धरना जमकर की नारेबाजी ईओ के आवास के सामने मृत जानवर (सुअर ) डाले भारी आक्रोश सात माह से नही मिला बेतन महिला पुरुष कर्मचारी आक्रोशित
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगरपालिका ठेका सफाई कर्मचारियों को सात माह से बेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने जलनिगम कार्यालय गेट पर धरना पर बैठ गए वही कर्मचारियों ने ईओ आवास के गेट पर मृत जानवर डाल दिये है बदबू से कॉलोनी निवासी परेशान है गेट पर ठेका महिला पुरूष धरना प्रदर्शन कर रहे शासन प्रशासन चैयरमैन ईओ से सात माह का बेतन मांग रहे है कर्मचारियों का कहना है बेतन न मिलने से भुखमरी के कगार पर है
About Author
Post Views: 191