भारतीय किसान यूनियन (सावित्री) ने दिया डीएम कार्यालय पर ज्ञापन
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सम्राट बिजेंद्र सिंह टाईगर ने उठाई किसानों की गंभीर समस्यायें
कहा जल्द निदान न होने पर आगे बड़ा आंदोलन करने को होंगे बाध्य
फिरोजाबाद-भारतीय किसान यूनियन (सावित्री) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव
सम्राट बिजेंद्र सिंह टाईगर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय दबरई के पास
किसानों की गंभीर समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित
ज्ञापन डीएम कार्यालय पर दिया गया।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (सावित्री) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव
सम्राट बिजेंद्र सिंह टाईगर ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि भारतीय
किसान यूनियन (सावित्री) के बैनर तले जिले के अनेक किसानों की गंभीर
समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने आये हैं, जैसे सिरसागंज तहसील में चकबंदी को लेकर चल रही धांधलेबाजी, विद्युत को लेकर समस्या गांवों में लाइट काट दी है, शासन से मांग करेंगे जब तक किसानों की फसल नहीं हो जाती लाइट जुड़वा दी जाये ऐसी कई मांगे है जिनको लेकर ज्ञापन दिया है, आने वाले समय
में अगर समस्याओं का हल नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।