सिरसागंज। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी ने अपने कैम्प कार्यालय पर विश्व शिक्षक दिवस के पावन पर्व के अवसर पर एम. डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन को शिक्षा एवं समाज के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करके शिक्षा संचारक की उपाधि से विभूषित किया। उन्होंने कहा कि अश्वनी जैन के द्वारा विज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य अत्यंत उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। इनके अथक प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्य सदैव प्रशंसनीय रहे हैं।
About Author
Post Views: 211