-मेयर ने पार्षदों संग रखी निर्माण कार्य की आधारशिला

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराऐं जा रहे है। इसी क्रम में मेयर ने बुधवार को 56.25 लाख रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की प्राप्त धनराशि से कराएं जायेंगे।

बुधवार को मेयर नूतन राठौर ने वार्ड सं. 31 मौहल्ला सुहाग नगर स्थित बिजली घर के सामने से सी.एम..एस. स्व. डा.आर.के. पाण्डेय से होते हुए रामनाथ के मकान तक नाली मरम्मत, इंटरलाॅकिंग साइड पटरी एवं सीसी सड़क सुधार कार्य एवं इसी वार्ड में सैक्टर नं. एक स्थित संत गाडर्गे पार्क की बाउण्ड्रीबाॅल, मरम्मत कलई स्ट्रिप के साथ पाथवे, ग्रास, बैंच, पैटिंग, हाईमास्क लाइट आदि कार्य का शुभारम्भ किया गया। उक्त दोनो निर्माण कार्य लगभग 39 लाख रूपए से कराएं जायेंगे। इसके बाद वार्ड सं. 15 के मौहल्ला कबीर नगर में 11 लाख 81 हजार रू. से सीसी सड़क निर्माण एवं वार्ड सं. 26 के मौहला बौधाश्रम पर सरोजनी नायडू स्कूल के पास पाॅच लाख 38 हजार रू. से नाली व सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। मेयर ने संबंधित ठेकेदारों को तय समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस दौरान पार्षदगण गेंदालाल राठौर, सुनील मिश्रा, डिम्पल मिश्रा, पूनम शर्मा, शशिकांत शर्मा, दिनेश चंद्र, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका राकेश दिवाकर, मानसिंह दिवाकर, सतीश दिवाकर, कमल दिवाकर, अनार सिंह दिवाकर, जीतेश दिवाकर, प्रभात दिवाकर, मुकेश मामा, विकास दिवाकर, वीरी सिंह दिवाकर, कन्हैया तिवारी, शिवकुमार शंखवार, राजीव बौहरे, शंकुन्तला देवी, नीता पांडेय, आकाश गुप्ता, डा. अजय शर्मा, दीपक गुप्ता कालू, टिंकू गुप्ता, डा. डीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh