जनपद में पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ठगी/ टप्पेबाजी करने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध फिरोजाबाद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फिरोजाबाद पुलिस की जनपदवासियों से अपील है कि जनपद पुलिस सदैव निर्धारित वर्दी में ही चैकिंग करती है । इसलिए कोई सादा वस्त्रों में अपने आप को पुलिस कर्मी बताता है और आपकी चैकिंग करते हुए आपसे गहने व रुपये देने को कहता है तो ऐसे टप्पेबाज /ठगों की बातों में कतई न आयें और उनसे सावधान रहें । इस प्रकार के किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल डायल-112 /पुलिस कन्ट्रोल रुम /सम्बन्धित थाना /चौकी पर दें, आपकी तत्काल सहायता की जायेगी ।
।। फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर ।।
About Author
Post Views: 190