थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या मे वांछित अभियुक्त मुकेश, श्याम मोहन उर्फ श्यामू व अक्षय यादव को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 293/22 धारा 498ए/302/201 भादवि व ¾ द0प्र0 अधि0 मे वाछिंत सह अभियुक्तगण 1. मुकेश कुमार 2. श्याम मोहन उर्फ श्यामू 3. अक्षय यादव को सैय्यद तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का विवरण-
अभियुक्तगण ने बताया कि उनका बड़ा भाई अवनीश ट्रक ड्राइवर है उसका अधिकतर बाहर आना जाना रहता था । बडे भाई अवनीश की पत्नी विनीता अपनी मर्जी से काम करती थी तथा विना बताये जहाँ मन करता था चली जाती थी हम लोग उसके बारे मे उल्टी सीधी बातें सुनते थे, विनीता को अवनीश ने काफी समझाया था लेकिन उसमे कोई सुधार नही हुआ । दिनांक 25.08.2022 को अवनीश गाडी लेकर दिल्ली गया था विनीता ने उससे फोन कर कहा था कि उसे पैसों की जरूर है तब अवनीश ने उसे घर बुलाया तथा काफी समझाया परन्तु विनीता ने कहा कि मै अपने हिसाव से काम करूंगी । इसके उपरान्त अवनीश ने हम लोगों से सलाह मशविरा कर उसके दुपट्टे से गला घोंट दिया तथा शव को अपने खेत मे ले जाकर जला दिया था और हम लोग फरार हो गये थे ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण –
1. मुकेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 निहालपुर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. श्याम मोहन उर्फ श्यामू पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 निहालपुर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. अक्षय यादव पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 निहालपुर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 293/22 धारा 498ए/302/201 भादवि व ¾ द0प्र0 अधि0 थाना मक्खऩपुर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. है0का0 133 मानपाल सिंह थाना मक्खऩपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 425 मनवीर तोमर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1362 भूपेन्द्र सिंह थाना मक्खऩपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media