थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 अभियुक्तों को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा थाना सिरसागंज पर दिनांक 24.09.2022 को वादी रामेश्वर गुर्जर निवासी श्योपुरा P/s नरेना जिला जयपुर राजस्थान जो कि अपनी गाड़ी सं0 RJ-19 GC 2560/ 1109 DCM जिसमें मार्बल लेकर किशनगढ राजस्थान से लखनऊ जाते समय गाड़ी में रखा मोवाइल Vivo व 7000 रुपया अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 628/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत कराया गया था । घटना का अनावरण करते हुये आज दिनांक 05.10.2022 को मुखविर की सूचना पर दौराने चैकिंग 02 अभियुक्तगण 1. भीकम सिंह 2. ध्रुव को मय 03 अदद मोबाइल व 01 अदद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 83 AX 9716 चोरी की तथा एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस के पकडा गया । बरामद मोबाइल में से एक मु0अ0स0 628/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित था तथा बरामद माल के आधार पर मु0अ0सं0 654/22 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि0 व मु0अ0सं0 655/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को वास्ते आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. भीकम सिंह पुत्र पप्पू निवासी गिहार कालोनी कस्वा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष
2. ध्रुव पुत्र रवि निवासी गिहार कॉलोनी कस्वा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 21 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1.भीकम सिंह
1. मु0अ0सं0 0104/2019 धारा 35/51/9 वन्य जीव सरंक्षण अधि0 1972 थाना सिरसागंज ।
2. मु0अ0सं0 0628/2022 धारा 379 भादवि थाना सिरसागंज ।
3. मु0अ0सं0 0654/2022 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि0 थाना सिरसागंज ।
4. मु0अ0सं0 0655/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज ।

2. ध्रुव
1. मु0अ0सं0 0628/2022 धारा 379 भादवि थाना सिरसागंज ।
2. मु0अ0सं0 0654/2022 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि0 थाना सिरसागंज ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्र0नि0 उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 संजुल पाण्डेय चौकी प्रभारी कठफोरी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह धामा चौकी प्रभारी कस्बा थाना सिरसांगज फिरोजाबाद ।
4. का0 286 अजीत सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
5.का0 649 सारंग दांगी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
6.का0 973 सर्वेश कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
7.का0 654 सचिन खोकर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
8. सर्विलांस टीम फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh