संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ
फिरोजाबाद। शासनादेश के अनुपालन मंे शनिवार को जनपद में संचारी रोग नियंत्रणएवं दस्तक अभियान समारोह पूर्वक शुरू हुआ। अभियान का शुभारंभ विधायक मनीष असीजा ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रवि रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार प्रेमी मौजूद रहे।
सदर विधायक मनीष असीजा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संचारी रोग मच्छर से पैदा होते हैं। मच्छरों से बचाव के लिए घरों के मुख्य दरवाजों पर जाली लगवाएं। मच्छररोधी उपाय अपनाएं, मकानों के अंदर पानी भरा न छोड़ें। घरों के आसपास पानी जमा है तो उस मिट्टी से दबा दें। जिलाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि संचारी लोगों पर लगाम लगाने के लिए संक्रामक रोगों से बचाव जरूरी है। सीएमओ ने संक्रामक रोगों से बचाव के लिए उपाय बताए। बुखार होने पर वह तत्काल प्रभाव से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। बुखार होने पर सिर, हाथ, पैर एवं पेट पर सामान्य पानी की पट्टी अवश्य रखें। नारियल का पानी, शिकंजी एवं ताजे फलों का जूस पीने के अलावा हल्के सूती वस्त्र अवश्य पहनाएं। शुभारंभ के समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हंसराज, डा. अशोक कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. बीडी अग्रवाल, डा. नितिन, डा. स्मिता यादव, जिला मलेरिया अधिकारी आदि स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media