जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस शिकोहाबाद में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग मतदाताआंे को उनके निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान में उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे क्षेत्र के किसानों को उन्नतिशील निशुल्क बीज वितरण कर वैज्ञानिक खेती के लिए किया प्रेरित।
जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील शिकोहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारियो ने उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। संपूर्ण समाधान दिवस में 63 शिकायतें आई, जिसमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें अवैध कब्जा किए जाने की आई, जिनको डीएम व एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शिकायतों को संबंधित शीघ्र निस्तारित करने के प्रभावी निर्देश दिए। इस दौरान शिकायतकर्ता शीलेन्द्र सिंह निवासी प्रतापपुर रोड ने पानी के अधूरे कनेक्शन की शिकायत की जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए एक्स ई एन जल निगम नगरीय को निर्देशित किया कि वह मौके पर स्थानीय लोगोें के बीच पहुॅचकर अधूरंे कनेक्शनों को ठीक कराऐं। ग्राम मोहनीपुर निवासी सिंगार सिंह अवैध कब्जा किए जाने, ललित सिंह ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। डीएम ने एसडीएम व सीओ को इसकी जांच करने के निर्देश दिए हैं। पेयजल समस्या को लेकर बनवारीलाल कुशवाह तथा गंगा नगर के अन्य वाशिंदों ने ज्ञापन सौंपा जिस पर डीएम ने नगर पालिका ईओ को इस समस्या का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मोहम्मद शाह निवासी रीतेश बैजल ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने, नगला प्रदुम्न निवासी रामप्रकाश ने दबंगों द्वारा सरकारी पोखर पर कब्जा किए जाने, अशोक तिवारी ने भूमि पर कब्जा करने, पालिका कर्मियों द्वारा वेतन के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने आज अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग मतदाताआंे को देश की निर्वाचन प्रक्रिया मंे उनके निरंतर योगदान के लिए कृत्ज्ञयता व्यक्त करते हुए उन्हे माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर और इस तरह भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ करने के अपने जोश एवं समर्पण से आप लोगों ने हमारे युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। उन्होने कहा कि आप जैसे उत्तरदायी ज्येष्ठ मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रूप में दुनिया में फल फूल रहें है और दुनिया में आगे बढ रहें है। सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे क्षेत्र के किसानों को उन्नतिशील निशुल्क बीज वितरण कर वैज्ञानिक खेती के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी शिवध्यान पांडे, तहसीलदार हर्षवर्धन सिंह, परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह, बीएसए अंजली अग्रवाल, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार, बीडीओ सिद्धार्थ मिश्रा, के अलावा जिला व तहसीलस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh