अतिक्रमण पर नहीं इतनी सख्ती सुभाष तिराहा पर नई व्यवस्था, लगाई बैरिकेडिंग, 108 एम्बुलेंस चालको का दर्द

बोले अब सीधे सुहागनगर चौराहा से मोड़ ले जाने पड़ते मरीज होती काफी परेशानी

प्राइवेट ट्रॉमा के सामने निकलने में रहती काफी दिक्कत, अगर ज्यादा गंभीर हो मरीज तो नहीं पहुँच पायेगा जल्दी

फ़िरोज़ाबाद-शहर के सुभाष तिराहा पर यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है जिसके तहत बैरिकेडिंग लगाकर फिलहाल जिला अस्पताल की तरफ वाहनों का आवागमन बिल्कुल बंद कर दिया गया है सुभाष तिराहे से, उस व्यवस्था से सबसे ज्यादा दिक्कत 108 एम्बुलेंस कर्मी जो गंभीर मरीज लेकर आते है उन्हें उठानी पड़ती है क्योंकि वो अब सुहागनगर से मोड़कर प्राइवेट ट्रॉमा मार्ग होते हुए लाते हैं।
ज्यादातर एम्बुलेंस चालको का दर्द था कि गंभीर मरीज का केस हो तो उसे सुहागनगर मोड़ से ले जाएंगे और देरी होगी कारण प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर पर अक्सर कर जाम लग जाता है, बोले इससे पहले सुभाष तिराहा से बैरिकेडिंग नही लगी थी तो काफी आसानी थी, अब सवाल यह उठता है सुभाष तिराहे पर ऑटो व अन्य वाहनों का अतिक्रमण आये दिन लगा रहता है प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के पास भी काफी सारे वाहन जाम का कारण बनते रहते है उन पर कभी सख्ती नहीं दिखाई गई इतनी, ऐसे में सरकारी ट्रॉमा 108 एम्बुलेंस द्वारा मरीज ले जाने वालों को खासा परेशानी हो रही है आखिर ये कैसी यातायात व्यवस्था?

About Author

Join us Our Social Media