फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स इग्लिश स्वीकिंग कोर्स का प्रैक्टिकल एग्जाम कराया गया। जिसमे अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोकन इंग्लिश के हेड ऑफ द इंस्टीट्यूशनल डिपार्मेंट खुर्शीद खान एवं फैकल्टी सचिन कुमार ने छात्राओं का प्रैक्टिकल लिया। कार्यक्रम का संचालन स्पोकन इंग्लिश कोर्स की कॉर्डिनेटर शमा बी ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्याल की पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर विनीता गुप्ता, प्रोफेसर रंजना राजपूत, प्रोफेसर प्रेमलता, डा.ज्योति अग्रवाल एवं खुर्शीद खान ने छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर डा. सरिता रानी, किरण सिंह एवं कोर्स की सह कॉर्डिनेटर मुदस्सिर जहां सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
About Author
Post Views: 215