जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन ने 44 क्षय रोगियों को लिया गोद
फिरोजाबाद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी भाजपा व अध्यक्ष जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन द्वारा 44 टीबी मरीज गोद लिया गया। जिसमें दस मरीजो को पोषण सामिग्री वितरित की गई।
समाजसेवी अमित गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त राष्ट्र अभियान की अभिप्रेरणा से जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्नमूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 44 क्षय रोगियो को गोद लिया गया। साथ ही दस क्षय रोगियों (टीबी मरीजों) को पुष्टाहार व राशन किट एक महीने की वितरित की गई। जिसमें भुने चने, मूंगफली, सोयाबीन, दलिया, सत्तू, गुड़ आदि प्रदान किये गये है। इस दौरान जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन के सदस्य योगेश गुप्ता, जिला पीपीएम समन्वयक मनीष यादव, डा. सौरव सिंह, एसटीएस शिव प्रभु, टीबीएचवी मान सिंह, दीपक राठौर, अनूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।