फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्रांर्गत एक युवक गृह कलह के चलते ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
गुरूवार को मथुरा नगर निवासी विक्रम 25 वर्ष रामप्रसाद ने गृह कलह के चलते फांसी लगा दी। उसे फंदे पर लटका देख परिवारीजन घबरा गए। आनन-फानन में परिवारीजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा। तब तक काफी देर हो चुकी थी। फंदे पर लटकने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। वह नगला भाऊ स्थित महिंद्रा मोटर्स पर चालक था। उसकी एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके कोई बच्चा नहीं है। पुलिस का कहना है पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
About Author
Post Views: 194