सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम किसराव के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति रवि पैदल अपने गांव से सिरसागंज आ रहा था तभी यह हादसा हो गया। वही मृतक के पिता मुन्ना लाल ने सिरसागंज थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी।

जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम नगला राई निवासी रवि उम्र करीब 24 वर्ष अपने गांव से सिरसागंज आ रहा था जैसे ही वह मैनपुरी रोड पर ग्राम किसराव के पास पहुंचा कि तभी आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर इलाका पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे मैं ले लिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। वहीं परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद मृतक के पिता मुन्नालाल पुत्र नाथूराम ने सिरसागंज थाने में पहुंचकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी। वही मृतक के पिता मुन्ना लाल ने भास्कर को जानकारी देते हुए बताया कि उसका बेटा रवी पैदल ही अपने गांव से सिरसागंज आ रहा था जैसे ही वह सिरसागंज मैनपुरी रोड पर ग्राम किसरांव के पास पहुंचा ही था तभी सिरसागंज की तरफ से तेज रफ्तार एवं लापरवाही से चालक द्वारा चलाकर लाये जा रहे अज्ञात वाहन ने पटरी पर चल रहे मेरे बेटे रवी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | तथा चालक अपने वाहन को मौके से भगा ले गया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh