अम्बेडकर पार्क का होगा सौंर्दीेकरण
फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में गुरूवार को मेयर नूतन राठौर ने मौहल्ला खेड़ा स्थित अम्बेडकर पार्क में आठ लाख 85 हजार के निर्माण व सौंर्दीकरण कार्यो का श्रीफल फोड़कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से कराया जायेगा। पार्क में फुटपाथ, शौचालय, बाथरूम, ब्रेंच आदि का निर्माण कराया जायेगा। इस अवसर अवर अभियंता अमित कुुमार, पार्षदगण पूनम शर्मा, निहाल सिंह, शशिकांत, रामखिलाड़ी बाल्मीकि, बबीता देवी, ज्ञान देवी, अंजना देवी, निर्मला देवी, नीरज कुमार, मोहन लाल, विशाल कुमार व अमन कुमार आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 189