फिरोजाबाद। पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा नचिकेता झा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में बन रही मल्टीपरपज बैरक, ट्रांजिस्ट हॉस्टल का निरीक्षण किया गया। साथ ही आवास निर्माण हेतु चल रहे प्रगति कार्य की समीक्षा की।
बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा नचिकेता झा ने एसएसपी आशीष तिवारी के संग पुलिस लाइन में बन रही मल्टी परपज बैरक व ट्रांजिस्ट हॉस्टल के चल रहे प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए बने आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया। साथ ही आदर्श भोजनालय, कैंटीन, आरक्षी बैरक का निरीक्षण कर संबंधित को साफ-सफाई रखने हेतु निर्देश दिए। उन्हांेंने पुलिस लाइन के भोजनालय में बन रहे खाने की गुणवत्ता को भी चेक किया। इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों संग अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। साथ ही नवरात्रि व आने वाले दीपावली त्यौहार पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh