फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे जनपद के सभी उद्योग बंधुओं के साथ बैठक की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उद्यमियांें की समस्याओं को एक-एक कर सुुना और गम्भीरतापूर्वक से उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियंे।
बैठक में इण्डस्ट्रीज ऑनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने यूपी.एस.आई.डीसी से सम्बन्धित बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही कराए जाने का अनुरोध किया। उन्होने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड पर अभी तक तीन माह व्यतीत होने के पश्चात भी स्वीकृत की गयी छः नग हाई मास्ट लाइट अभी तक स्थापित नहीं की गयी हैं। विद्युत विभाग के टीपीएमओ अभी तक क्रियाशील नहीं किये गये है। मेडीकल कालेज से यूपीसीडा के विद्युत उपकेंद्र तक स्थापित 33 केवीए की लाइन भी तक चालू नहीं हुई है। निवेश मित्र पोर्टल के सुचारू रूप से कार्य न करने के कारण ऑन लाइन भुगतान का कार्य हमेशा बाधित रहता है। उन्होने भुगतान आरटीजीएस या ड्राफ्ट के माध्यम से भी कराये जाने की मांग की है। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत ब्रहमदेव मंदिर के पास सड़क के दोनो तरफ अवैध रूप से रखे गये खोखे को हटाये जाने की बात कही। मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियषें की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अगली बैठक से पूर्व इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर अगली बैठक में अनुपालन आख्या प्रस्मतुत करें। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण, एलडीएम, एक्सईएन विद्युत व समस्त उद्योग बंधु सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh