-अग्रकुल प्रर्वतक महाराजा अग्रसैन के जन्मोत्सव पर आयोजित हुई फैंसी ड्रेंस व नृत्य प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में अग्रकुल प्रर्वतक महाराजा अग्रसैन के जन्मोत्सव पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन पाॅलीवाल हाॅल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। समिति द्वारा शोभायात्रा में बने पात्रों व विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बुधवार को नगर निगम के रामचंद्र पाॅलीवाल हाॅल में महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में फैंसी ड्रेंस व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ समाजसेवी एवं उद्योगपति नरेन्द्र प्रकाश मित्तल ईकरी द्वारा महाराजा अग्रसैन एवं महारानी माधवी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने फैंसी ड्रेस व नृत्य प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कोई बच्चा महाराज अग्रसैन, तो कोई महारानी माधवी, श्रीकृष्ण, लक्ष्मी, राम-सीता, राधा आदि बना। बच्चो की कलाओं को देखकर सभागार में बैठे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। समिति के मुख्य संयोजक उदित गर्ग, अमन बंसल, वरदान बंसल ने समाज के वयोवृद्व, युवा समाजसेवी एवं शोभायात्रा में बने पात्र महाराजा अग्रसैन, महारानी माधवी एवं उनके पुत्र व पुत्रवधुओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेन्द्र प्रकाश मित्तल ने अग्र बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसैन के मार्ग पर चलते हुए आपस में संगठिक होकर भाईचारे के साथ राजनीति में अपना हक मांगे। अग्रवान समाज आज दान में सबसे आगे है और राजनीति में सबसे पीछे है। कार्यक्रम में आकाश गोयल, मोरमुकुट बंसल, पूर्व मंत्री विवेक अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल जैन, अनुग्रह गोपाल, प्रांजल सिंघल, राजेश अग्रवाल, बालकिशन अग्रवाल, आलिन्द्र अग्रवाल, नितिन बंसल, विकास बंसल, सौरभ अग्रवाल, गोपाल मित्तल, बब्लू बर्फानी, डा. विनय गोयल, अभिनव मित्तल, अजय मित्तल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh