फिरोजाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं शहर के वाडो में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाये जाने के लिये महापौर द्वारा 26 मिनी टिपर एवं आठ काॅम्पेक्टर आदि वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शहर में सफाई कार्य हेतु रवाना किया।
बुधवार को महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये नगर निगम के मौहल्ला बौद्धाश्रम, न्यू रामगढ़, तिलक नगर, टापाकलां, ढोलपुरा, लेबर कालोनी, नगला विश्नू, सुहाग नगर, संत नगर, किशन नगर, चिश्ती नगर, लालपुर, आसफाबाद, दुर्गेश नगर, कश्मीरी गेट, दीदामई, उर्दू नगर, हबीबगंज, मक्का कालोनी, छपरिया, ताडो वाली बगिया, नगला बरी, रामगढ़, बासठ एव ंटापाखुर्द में व्यापक सफाई कराने के लिये 26 नग मिनी टिपर एवं आठ नग काॅम्पेक्टर वाहनों को नारियल फोडकर एवं हरी झण्डी दिखाकर शहर में सफाई कार्य के लिये रवाना किया। इस अवसर दौरान जोनल सैनेटरी आफीसर संदीप भार्गव, स्वच्छता निरीक्षक अरविंद भारती, दिनेश पाल सिंह, अधिशासी अभियंता तारकेश्वर पाण्डेय, सहायक अभियंता, शिवराज वर्मा, पार्षद पूनम शर्मा, मीरा शर्मा, गुडिया बेगम, पुष्पेन्द्र जादौन, नरेश कुमार, निहाल सिंह कुशवाहा, सतीश राठौर, विद्याराम शंखवार, विजय शर्मा, अशोक राठौर, आशीष यादव, विनोद, गेंदालाल राठौर, कन्हैया तिवारी आदि मौजूद रहे।