जलोपुरा मार्ग को सही कराने की मांग
फिरोजाबाद। राजा का ताल से जलोपुरा जाने वाला संपर्क मार्ग बदहाल स्थिति में है। मंगलवार को परेशान ग्रामीण प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के संग जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है।
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि राजा का ताल से जलोपुरा जाने वाला दो सौ मीटर का मार्ग बदहाल स्थिति में है। एक दर्जन गांव के निवासी हर रोज इस मार्ग से गुजरते हैं। मार्ग पर हर वक्त कीचड़युक्त दलदल बना रहता है। जलोपुरा, जरौली, आलमपुर, नगला साला गांव सहित अन्य गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने डीएम को अवगत कराते हुए कहा कि जुलाई में भी जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहींे किया गया है। नालियां न होने से सड़क पर पानी भर जाता है। ज्ञापन देने वालों में अजय यादव, सुरेश चंद्र, फौरन सिंह, चंद्रपाल सिंह, कंहैयालाल, मुकेश कुमार, कुलदीप, पप्पू, रणवीर, यशपाल सिंह, राघव यादव छोटू, अजय कुमार, आलोक कुमार एवं बृजेश कुमार आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh