फिरोजाबाद। सोमवार को महाराजा अग्रसैन की भव्य शोभायात्रा में कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली। मुस्लिम भाईयों ने समिति पदाधिकारियों का साफा पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान के नेतृत्व में मुस्लिम भाईयों ने महाराजा अग्रसैन जयंती का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही समिति के पदाधिकारियों व समाजसेवियों को साफा बांधकर स्वागत किया। इस दौरान अग्रसेन जयंती के मुख्य अतिथि व पूर्व राज्यमंत्री विवेक अग्रवाल का हिकमल उल्ला खां ने साफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद जैन, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, एसडीएम मनोज सिंह, सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह, सीओ सदर हीरालाल कनौजिया, सीओ प्रवीण तिवारी के अलावा समिति के संयोजक उदित गर्ग, समाजसेवी अमित गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, राजीव गुप्ता, .अमन बंसल, वरदान बंसल, विकास गोयल, मोर मुकुट बंसल, जानकी प्रसाद गर्ग आदि का मुस्लिम भाईयों ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सिविल डिफेंस के वालंटियर फैजान उल्ला खान, तारीख फारूखी, शहजाद अली, फैजान कुरैशी, अनवर खान, ताजुद्दीन, अनीश खान, माहिर खान, आमिर खान, अमन खान आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh