फिरोजाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. निशा अस्थाना के निर्देशन में 50 वीं जवाहरलाल नेहरु बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन दाऊदयाल गल्र्स इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न माॅडल बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ सांसद प्रतिनिधि डा. ललित मोहन जादौन, अश्वनी कुमार जैन, अंजुमा रियाज, प्रोफेसर रेनू वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी नीलोफर नाज ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। डा. ललित मोहन जादौन ने छात्राओं के मॉडलों का अवलोकन करते हुए उनकी सराहना की। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय प्रौद्योगिकी एवं खिलौने है। इस प्रदर्शनी में सभी सात उपविषयों पर 105 छात्राओं ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए। जिसमें होलोग्राम, पावर बैंक, स्मार्ट पर्स, स्मार्ट डस्टबिन, किडनी मॉडल, सेफ्टी वॉच, वायु प्रदूषण, अम्ल वर्षा, नाईट स्ट्रीट लैम्प, कार्बनगन, लेजर सेक्युरिटी डोर, पेरिस्कोप आदि बनाये। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन नवागत विज्ञान शिक्षिका प्रिया त्यागी, रंजना शुक्ला, प्रतिभा राजपूत, डा. प्रतिभा एवं पिंकी गौतम ने किया। जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 10 तक के वर्ग में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति में न्यासा प्रथम, अंशिका द्वितीय, पर्यावरण अनुकूल सामग्री में कनक जैन प्रथम, रिया ओझा द्वितीय, स्वास्थ्य और स्वच्छता में खुशी प्रथम, दिव्या सत्संगी द्वितीय, पर्यावरण सम्बन्धी चिन्ताएँ इफ्फत प्रथम, चाँदनी द्वितीय, परिवहन और नवाचार में मान्यता शर्मा प्रथम, गौरी द्वितीय, वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास में सौम्या प्रथम, वंशिका द्वितीय, हमारे लिए गणित व खेल में अदिति प्रथम एवं छवि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग कक्षा 11 से 12 तक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति में अर्चना प्रथम, यामिनी द्वितीय, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में मधु प्रथम, पर्यावरण सम्बन्धी चिताएँ में तजिना प्रथम, वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास में शालू प्रथम, अदिति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा राठौर ने किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार एवं शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय की विशिष्ट छात्रा जोया, दीक्षा राठौर, रानी भट्ट, अर्पिता, काजल को भी सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों का आभार प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh