फिरोजाबाद। जनपद में सघन पल्स पोलियो अभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। 19 से 24 सितंबर तक 812 टीमों ने घर-घर जाकर शून्य से पांच साल तक के 4.5 लाख से ज्यादा नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
सीएमओ डा. डीके प्रेमी ने बताया कि पोलियो अभियान के अंतर्गत जनपद में 462951 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके सापेक्ष 4.5 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। अभियान में 87 ट्रांजिट, 25 मोबाइल टीमें लगाई गई थी। अभियान के एसीएमओ व नोडल अधिकारी डा. बीडी अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान 449370 नौनिहालों को पोलियो की दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाई गई तथा टीम बी द्वारा छूटे हुए 7206 बच्चों को दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 235 बच्चे बीमार मिले, 7211 बच्चे घर बंद होने तथा अन्य कारणों से बच्चे पोलियो दवा से वंचित रह गए। डा.. अग्रवाल ने बताया इन छूटे हुए सभी बच्चों को अभियान के बाद भी घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई गई। पल्य पोलिया अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन यूनिसेफ और यूएनडीपी संस्थाओं के प्रतिनिधि का सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh