इंजीनियर हरीश बंसल साहब अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में शंकरलाल अग्निहोत्री साहब अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र राजपूत, के द्वारा अपने अवर अभियंता दीपक सक्सेना, राहुल कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, स्वतंत्र यादव, देवेंद्र सिंह के साथ-साथ विद्युत केंद्र नोडल अधिकारी आशुतोष गुप्ता, ओमवीर सिंह यादव, विमल शर्मा, अनिल कुमार, दलजीत सिंह एवं अनिल कुमार इत्यादि लोगों ने ग्राम शादीपुर, बेजुआ खास, किसराव, कबीरपुर, कठफोरी, कारी खेड़ा इत्यादि गांव में औचक निरीक्षण करने पर पाया कि 06 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने परिसर पर स्थापित मीटर को आने वाली केवल में कटकर अथवा अनाधिकृत रूप से केवल डालकर मीटर को बाईपास करते हुए अपने परिसर में विद्युत का उपभोग करते हुए पाए गए हैं साथ ही 14 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को पूर्व में विद्युत बिल बकाया होने पर अस्थाई रूप से विच्छेद किया गया था परंतु औचक निरीक्षण के समय उक्त उपभोक्ताओं ने बिना बिजली का बिल जमा किए हुए अपने पूर्व से कटे हुए कनेक्शन को अनाधिकृत रूप से जोड़कर विद्युत का उपयोग करते हुए पाए गए हैं

अतः सभी 20 लोगों के प्रति संबंधित अवर अभियंताओं के द्वारा अनाधिकृत रूप से विद्युत का उपभोग करने के लिए एंटी पावर थेफ्ट थाना आशाबाद में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही हैं…

विद्युत वितरण खंड सिरसागंज के अंतर्गत 98 घरेलू उपभोक्ताओं पर ₹ 11.96 लाख विद्युत बिल बकाया होने के कारण कनेक्शनों को अस्थाई रूप से विच्छेद किया गया है

पूर्व में स्थाई विच्छेद किए गए कनेक्शन पर विद्युत बिल जमा ना होने के कारण संबंधित उपभोक्ता के द्वारा विद्युत बिल जमा करने में असमर्थ था जाहिर करने पर अमृतलाल केला फैक्ट्री ग्राम काली खेड़ा एवं हिंदुस्तान पैट्रोलियम पंप ग्राम कठफोरी के ट्रांसफार्मरों को उतारकर जप्त कर लिया गया है उक्त दोनों संयोजन में की पीडी की कार्यवाही विभाग के द्वारा अमल में लाई जा रही है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh