दिनांक 16.09.2022 को शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार पुत्र शैलेन्द्र कुमार निवासी पिड़राँव थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद के पास एक अंजान मोबाइल न0 से काँल आयी जिसमें काँलर ने अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुये प्रदीप कुमार से अपने खाते में लगभग 50000 रु0 डलवा लिये । जिसके बाद अपने साथ हुये फ्रॉड की शिकायत प्रदीप कुमार ने थाना सिरसागंज में दी । शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुये कम्प्यूटर आंपरेटर लोकेश चौधरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रदीप कुमार को भरोसा दिलाया कि उनके पैसे वापस आ जायेंगे । आज दिनांक 27.09.2022 को वादी प्रदीप के पूरे पैसे उनके खाते में वापिस करा दिये गये । इसके लिये वादी प्रदीप कुमार द्वारा पुलिस प्रशासन और कम्प्यूटर आंपरेटर लोकेश चौधरी को दिल से धन्यवाद दिया ।
About Author
Post Views: 239