शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में अग्रकुल के आराध्य महाराज अग्रसैन की भव्य शोभायात्रा राजा दालमील से प्रारम्भ हुई। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
सोमवार को अग्रकुल के आराध्य महाराज अग्रसैन की भव्य शोभायात्रा सांय सात बजे नयनभिराम झांकियों के साथ रसूलपुर स्थित राजा पैलेस से शुरू हुई। जो कि नालबंद चैराहा, जीवराम चैक, छोटे चैराहा, सदर बाजार, गंज चैराहा, पुराना डाकखाना, कोटा रोड, अग्रसैन चैक, हनुमान रोड होते हुए राजेन्द्र विश्राम गृह पहुंची। शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी विद्युल झालरों से सजाया गया। जो अलग ही छटा बिखेर रहा था। शोभायात्रा मे सबसे आगे ऊॅट पर सवार नगाड़े वादक चल रहे थे। उनके पीछे घोड़े पर युवक केसरिया पताका लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा में भगवान गणेश की झांकी, राधाकृष्ण पुष्पो की होंली, रामकेवट संवाद, महिषासुर वध, महाकाल, शंकर जी बारात, 64 मुखी काली की झांकी, मां सरस्वती, भीषम पितामह, कृष्ण-अर्जुन, मीरा-राधाकृष्ण, नृसिंह अवतार, राम-रावण युद्व, मां दुर्गा, खाटू श्याम की झांकी के अलावा प्रथम रथ में अग्रकुल की कुलदेवी माता लक्ष्मी, मां सरस्वती, रामदरबार की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में अग्रकुल की महारानी माधवी अपने पुत्रवधुओं के साथ रथ पर विराजमान थी। वहीं आखिरी में अग्रकुल के प्रेरणा स्त्रोत महाराजा अग्रसैन अपने 18 पुत्रों के साथ आकर्षण रथ पर सवार थे। शोभायात्रा में समिति के संयोजक उदित गर्ग, अमन बंसल, बरदान बंसल, विकास गोयल, मोरमुकुट बंसल, ब्रजेश प्रसाद बंसल, मनोज बंसल, देवीचरन अग्रवाल, जानकी प्रसाद गर्ग, अनुग्रह गोपाल, प्रांजल सिंघल, मनोज गोयल पम्मी, बालकिशन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अंजू बंसल, हरीबाबू बंसल, विधायक मनीष असीजा, पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, सत्यवीर गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नानक चंद्र अग्रवाल, आकश गोयाल, अभिषेक मित्तल चंचल, सुनील बंसल, विजय शर्मा, आशीष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, एसस अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार