फिरोजाबाद। आर्चिड ग्रीन में वरिष्ठ महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गा में आयोजित की गई। प्रथम वर्ग में 30 वर्ष से ज्यादा और द्वितीय पर्ग 40 वर्ष से ज्यादा की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिसने 100 मीटर 30 से 40 उम्र में प्रथम निधि गर्ग, द्वितीय कंजिका मित्तल, तृतीय पूजा गुप्ता रही। इसी ग्रुप में साइकिल रेस में प्रथम निधि गर्ग, द्वितीय पूजा गुप्ता, तृतीय सुनीता सिंह रही। लेमन रेस में प्रथम अनुराधा, द्वितीय निधि गर्ग, तृतीय निधि जैन रही। 40 वर्ष से ज्यादा लेमन रेस प्रतियोगिता में प्रथम साधना जैन, द्वितीय संगीता अग्रवाल, तृतीय रश्मि अग्रवाल रही। म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम नीरू मित्तल, द्वितीय नीरू अग्रवाल, पोसिंग पिलो में प्रथम रेशू अग्रवाल, द्वितीय रश्मि बंसल, तृतीय निकिता जैन रही। निर्णायक की भूमिका में भावुक, मोहित, काजल सिंह ने अदा की। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप मित्तल पम्मी रहे। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदीप मित्तल पम्मी, गिन्नी मित्तल, रुतुजा मित्तल, यश मित्तल, मोनिका जैन, पंकज गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, पीयूष जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक विकास पालीवाल रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार