स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए पेपर बैग की डीएम ने की सराहना
फिरोजाबाद। आकांक्षा समिति द्वारा स्वयं सहायता समूह आकलपुर दामोदरपुर से बनवाये गये पेपर बैग के क्रय विक्रय का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा कृतिका प्रसाद रंजन द्वारा जिलाधिकारी रवि रंजन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा का बुकें देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये पेपर बैग की सराहना की। साथ ही कहा कि यह केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत निर्माण की ओर आंकाक्षा समिति द्वारा लिया गया एक कदम सराहनीय है। जिसके लिये प्रशासन द्वारा पूर्ण सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी उनके द्वारा दिया गया। नगर आयुक्त द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आगे बढ़ने एंव आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी दिनेश कुमार प्रेमी द्वारा पेपर बैग के प्रयोग को उपयोगी बताते हुये कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये पेपर बैग को खरीदते हुये, अपने अधीन कार्यालयों में उनकी बिक्री का आश्वासन दिया गया एवं समूह तथा आंकाक्षा समिति की सराहना करते हुये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन आस्था सिंह द्वारा किया गया।ं समिति की अध्यक्षा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगणों का धन्यवाद देते हुये स्वयं सहायता समूह की समूह सखियों को आगे की कार्ययोजना तैयार के लिये निर्देशित किया। कार्यक्रम में समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये पेपर बैग के लिये उन्हें जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, समिति की अध्यक्षा कृतिका प्रसाद रंजन, अंजली अग्रवाल जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, खुशबू शाक्य जिला सेवायोजन अधिकारी, सुशीला यादव सीडीपीओ ग्रामीण, आशा देवी, आस्था सिंह, डा. शोभा पाण्डेय, कल्पना राजौरिया, रितु यादव, महजबीन एवं समूह सखी हेमलता, अल्पना आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार