चूड़ी गोदाम पर चौथ वसूली के उद्देश्य से आये दबंगों ने की मारपीट, मामला.सीसीटीवी में कैद

थाना रसूलपुर क्षेत्र मौहल्ला झमैया टोला मनिहारी वाली मस्जिद के पास का पूरा मामला

पीड़ित का आरोप दस से 15 थे लोग चार मुख्य आये अंदर की मारपीट, जेब के पैसे भी ले गये

फिरोजाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र मौहल्ला झमैया टोला मनिहारी वाली मस्जिद के पास घर के अंदर बने चूड़ी गोदाम में कुछ लोगों ने आकर गोदाम संचालक संग व उसके परिजनों संग मारपीट कर दी, जेब के पैसे आदि लूटकर ले जाने का आरोप भी.लगाया गया, फिलहाल मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मीडिया से बात करते हुये गोदाम संचालक नाजिम उद्दीन का
आरोप था कि चौथ वसूली करने आ रहे थे दो तीन महीने से पैसे दो हमें आज मना कर दिया सब इकटटे होकर आये तोड़ फोड़ की पैसे भी निकाल कर ले गये, दस से 15 लोग थे चार लोग मेन थे अंदर आकर मारा उसे और उसके भाई को, बाकी बाहर खड़े थे, सीसीटीवी कैमरे में सब कैद है। हाजीपुरा के बताये गए।पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने मुआयना किया, पीड़ित और उसके भाई का मेडिकल देर रात्रि पुलिस ने सरकारी ट्रॉमा सेंटर में कराया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार