थाना रामगढ क्षेत्र सरजीवन नगर कुशवाह गली हजीरा से स्कूटी न हटाने का आरोप, गिरकर गर्भवती महिला के पेट मे तीन नवजात की मौत

फ़िरोजाबाद-थाना रामगढ क्षेत्र सरजीवन नगर कुशवाह गली हजीरा में गर्भवती महिला को ले जाने के दौरान पड़ोसी पर स्कूटी न हटाने के कारण उसके गिर जाने से गर्भ में पल रहे तीन नवजात की मौत होने का आरोप लगाया गया है, तीनो मृत नवजातो के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
बताया गया थाना रामगढ क्षेत्र सरजीवन नगर कुशवाह गली हजीरा निवासी पंकज कुमार की पत्नी छह माह गर्भ से थी उसे दिखाने ले जा रहा था तभी पड़ोसी की स्कूटी खड़ी थी गली में जिसने हटाई नहीं, गाड़ी टच हो गई स्कूटी से तो आरोप है उसने लात मार दी पत्नी सड़क पर गिर पड़ी ब्लीडिंग शुरू हो गई, उसे ऑपरेश स्टेशन रोड स्थित हॉस्पिटल में कराना पड़ा वहां से आगरा रैफर किया गया, गर्भ में पल रहे तीन नवजात बच्चो की मौत हो गई, जिनके शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है बाकी घटना को लेकर कार्यवाही को थाने में तहरीर भी दी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार